Monday, November 18, 2013

बटरफ्लाये इफ़ेक्ट

देखा कुछ
दिखा कुछ
सुना कुछ
सुन गया कुछ
पढ़ा कुछ
समझा कुछ
लिखा कुछ
लिख गया कुछ
भेजा कुछ
छपा कुछ

"अच्छा लिखा!" जब कहा आपने
सकपकाये हम, लगे बगलें झाँकने

Sunday, November 17, 2013

बेजिन हाकुमेई के सौजन्य से: कटियाबाज़

 
 

बहुतै भयंकर कनपुरिया कटियाबाज़!
(संगीत: इंडियन ओशन)

Saturday, November 16, 2013

एक अदद बेपढ़

(टाइटल सत्यव्रत की कविता "एक अदद कम्बस्टिबल" से चोरी किया हुआ)

...

वो किताबें नहीं पढ़ता था
न पढ़ पाता था लोगों को
कुछ लोग तो ये तक कहते हैं
कि पढ़ना उसे आया ही नहीं

फाड़े वो आंतें लोगों की
खून गटक पी जाता था
चूलें हिला दे ज़ेहन की
खौफ से दिल थर्राता था
औ फोड़ के सोये से कपाल
वो मगज़ गूंथता आटा सा

नाक नक्श बेढब बदरंग
हाल हुलिये से निपट फ़कीर
काम बिगाड़क, उग्र विचारक
हम सरल सपाट, वो टेढ़ी लकीर
प्रचंड अनपढ़ था वो निश्चित
इक अदद बेपढ़ - जैसे कबीर

औ सफ़ेद पन्नों की स्याह हर्फ़ हम
उसकी रंगबाज़ी से जलते थे

Monday, November 11, 2013

Hell Hath No Fury Like a Hipster Scorned

NF knows this is a quite tragic development (all deaths are!) but reading it, he just couldn't stop laughing.

Where else could this happen but Brooklyn?

Friday, November 08, 2013

मोनू के सौजन्य से

नॉएडा की फ़िल्म सिटी में नागराज का पदार्पण!



(विस्तृत फ़ोटो देखने के लिए इमेज पर क्लिक करें।)